दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, पति समेत सात पर मुकदमा
-हत्या को आत्माहत्या दर्शाने के लिए शव फंदे पर टांगने का परिजनों का आरोप
-पांच साल पहले हुई थी शादी, घटना के समय रोता रहा छह माह का मासूम
मेरठ। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई। हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को फंदे पर लटकाने का आरोप विवाहिता के परिजनों ने लगाया है। पुलिस ने विवाहिता के परिजनों की तहरीर पर पति सहित सात पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपी घर पर ताला लगाकर फरार है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम गठित की गई है।
ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के गौतम नगर गली नंबर दो निवासी कपिल की शादी पांच वर्ष पूर्व बागपत जिले के टटीरी कस्बा निवासी सोनिया से हुई थी। सोनिया का पांच माह का एक बेटा है। मंगलवार आधी रात के बाद विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला। इसकी जानकारी मिलते ही विवाहिता के परिजन बेटी के ससुराल पहुंच गए। पांच माह का मासूम बेटा शव को पास रो रहा था। परिजनों ने सोनिया के हाथ पर चाकू का घाव देखते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति, ससुर व अन्य सुसराल वालों ने उसकी हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को पंखे से लटका दिया। हंगामे व महिला की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और मायके वालों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोनिया के परिजनों का आरोप था कि कपिल व उसके परिवार वाले आए दिन दहेज की मांग को लेकर बेटी से मारपीट करते थे। कई बार पंचायत में माफी मांगने के बाद बेटी को उनके साथ भेजा दिया था। सोनिया के परिजनों ने पति कपिल, ससुर मांगेराम, देवर सहित सात लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी घर पर ताला लगाकर फरार हैं। ब्रहमपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया, सुसराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी घर का ताला लगाकर फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है, जो संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।


No comments:
Post a Comment