सरधना विधायक अतुल प्रधान ने सदन में उठाया कोडिन सिरप का मुददा 

 बोले  बोले- कोडीन पीकर सो गया बुलडोजर का ड्राइवर, सता से जुड़ी भ्रष्टाचार की जड़

 मेरठ।  सरधना विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने लखनऊ सदन में कोडीन सिरप का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि जो दवा माफिया इस जानलेवा सिरप को बनाने और बेचने में लिप्त हैं उनकी जड़ें भाजपा से जुड़ी हैं।

अतुल प्रधान ने कहा कि सिरप प्रकरण पर जांच को 18 महीने मीने बीत गए लेकिन आज तक भी यह साफ नहीं है कि कुछ जांच आगे बढ़ी या नहीं बढ़ी, किसी को कुछ पता नहीं चला। अधिकारियों और सरकार की मिलीभगत से लोगों की जान से सीधे रूप से खिलवाड़ किया जा रहा है।

कब होगा बुलडोजर एक्शन

उन्होंने कहा कि भाजपा जो खुद को डबल और ट्रिपल इंजन सरकार कहती है और यूपी में बुलडोजर एक्शन किया जाता है वह इस पर मौन क्यों है। इस गंभीर मुद्दे पर कोई सख्त एक्शन न होने ये दिखाता है कि बुलडोजर का ड्राइवर भी सीरप के नशे में सो गया है।

दवा में भी मिलावट कर रहे लोग

उन्होंने सदन में कहा कि दवा हम सभी के जीवन से जुड़ा एक अहम विषय है। अगर उन्हीं दवाओं में कहीं पर नकली या नशीले शब्द का प्रयोग हो जाये, और या उसका संज्ञान कहीं पर आ जाए तो हम समझ सकते हैं कि हम अपने बच्चों के लिए क्या सोचते होंगे।

पकड़े गए लोगों से मिले  एसटीएफ के नोटिस

अतुल प्रधान ने बताया कि जांच के बाद भी अधिकारियों के आपस की लड़ाई के बाद गाजियाबाद में फिर एक ट्रक पकड़ा जाता है। दस दौरान उसमें जो लोग इसमें संंल्पित मिले उनके पास से एसटीएफ के नोटिस भी प्राप्त हुए इसके बाद भी इस मामले को दबाने के लिए कुछ लोगों पर अलग-अलग जगहों पर मामुली धाराओं में FIR करा खानापूर्ती कर दी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts