इंटरनेशनल कोच व परिवार से मारपीट

आरोपी बना रहे फैसले का दबाव

मेरठ। इंटरनेशनल महिला कोच और उनके परिवार पर पड़ोसियों ने हमला हुआ था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के बाद अब आरोपी उन पर मुकदमा वापस लेने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बुधवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मिलकर सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की इंटरनेशनल कोच नेहा कश्यप कैलाश प्रकाश स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती है। उन्होने बताया  22 अक्टूबर को उनके पिता सहित पूरे परिवार पर हमला हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोस के रहने वाले गौरव, कपिल, शेंकी और अन्य लोगों ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौच की और फिर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया। इस मारपीट में परिवार के कई सदस्य घायल हो गए थे। पूरी घटना घर के बाहर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने केवल दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। बाकी आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और लगातार उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि समझौता न करने पर उन्हें और उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियाँ मिल रही हैं, जिससे परिवार दहशत में है। पीड़ित परिवार बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने पीड़िता को आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts