प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी का ग्रामीणों ने आधी रात में कराया निकाह

बीती आधी रात को प्रेमी दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने गया था 

दोनों पक्षों की आपसी सहमति से हुआ निकाह, पुलिस को नहीं दी सूचना 

मेरठ। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के इकला रसूलपुर गांव में मंगलवार की देर रात एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी से ग्रामीणों ने आधी रात में निकाह करा दिया। ग्रामीणों का कहना था  कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति को बाद निकाह कराया गया है। इसलिए पुलिस को जानकारी नहीं दी गई। 

मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह गाढ़ा चौक निवासी अलफाज अपने तीन दोस्तों के साथ अपनी प्रेमिका के से मिलने के लिए मंगलवार दिन में इकला रसूलपुर गांव गया था। उस  समय प्रेमिका के परिजन मेरठ में आंखों की जांच कराने गए थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने अलफाज को प्रेमिका के घर जाते हुए देख लिया था। ग्रामीणों  एक राय होकर अलफाज को प्रेमिका के घर से पकड़ लिया, जबकि उसके दोस्त मौका पाकर वहां से भाग गए। देर शाम प्रेमिका को परिजन गांव पहुंचे तो पूरा मामले उनके सामने रखा गया।  ग्रामीणों ने अलफाज से पूछताछ की तो उसने कहा कि युवती से से बहुत प्यार करता है और तीन साल से एक दूसरे को जानते है। आज घर पर कोई नहीं था इसलिए मिलने आया था। रात में ही ग्रामीणों ने अलफाज  के परिजनों  को गांव  बुला लिया  और दोनों पक्षों की सहमति के बाद  मंगलवार आधी रात में मौलवी बुलाकर निकाह करा दिया। हालांकि शुरूआत में अलफाज के परिजन निकाह से मना कर रहे थे,लेकिन युवती के परिजन और ग्रामीण निकाह पढ़ाने की बात पर अड़ गए थे।

मेंहदी लगी और घर से दुल्हन के रूप में विदा हुई

काफी देर बाद दोनों के बीच सहमति  होने पर गांव में सभी की मौजूदगी में प्रेमी और प्रेमिका का मौलाना ने निकाह पढ़ाया। आनन-फानन में दुल्हन को सजाया गया। उसे मेंहदी लगाई गई। शादी का जोड़ा लाया गया। सभी रस्में कराई गईं। इसके बाद दुल्हन की विदाई के समय दूल्हे को नकदी देकर विदा किया गया।

प्रधान ने कहा, आपसी सहमति से शादी हुई

 ग्राम प्रधान पति शरीफ ने बताया,  लड़के पक्ष के निकाह के लिए कुछ समय मांगा था, मगर लड़की पक्ष ने मोहलत देने से इनकार कर दिया। बात न मानने पर पुलिस में जाने की चेतावनी दी। इसके बाद दोनों पक्षों के आपसी सहमती से निकाह करा दिया गया। इसलिए पुलिस को सूचित नहीं किया। अगर युवक पक्ष इन्कार करता तो पुलिस  कार्रवाई कराई  जाती।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts