मेडिकल में विश्व दिव्यांग दिवस पर सहायक उपकरणों का वितरण

मेरठ। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज मेरठ में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र द्वारा दिव्याँगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज मेरठ के उप प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टॉक विभागाध्यक्ष अस्थि रोग विभाग उपस्थित रहे।

केंद्र द्वारा दिव्यांगजनों को 5 मोटराइज्ड बैटरी ट्राई साइकिल, 4 एल्बो क्रच, 3 व्हीलचेयर एवं वाकिंग स्टिक* का निशुल्क वितरण किया गया।

  प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने कहा कि यह दिवस समाज और विकास के हर स्तर पर विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं में विकलांग व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ALIMCO तथा सांसद  के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सहायक उपकरणों के मिलने से उनके जीवन में अधिक सुगमता और ख़ुशहाली आएगी।प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्रद्वारा यह प्रयास दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts