पूर्वा फयाज अली में मिनी हेल्थ कैंप का आयोजन
एचआईवी के लिए जागरूक करते हुए मरीजों की जांच की
मेरठ। राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्वा फयाज अली में मिनी कैंप का आयोजन किया। कैंप का शुभारंभ जिला अस्पताल में सीएमएस डा योगेश प्रकाश अग्रवाल, सीएमओ डा अशोक कटारिया, डा. बी पी कौशिक ने संयुक्त रूप से किया। कैम्प मे आये अतिथियों का स्वागत ग्रीन प्लान्ट से किया गया।
शिविर मे ब्रिजेश कुमार- दिशा कलस्टर, ओ.एस.टी./आई.सी.टी.सी/एस.टी.आई. सेन्टर स्टॉफ, पी.एल. शर्मा जिला चिकित्सालय,, यू.पी.एच.सी. मकबरा डिग्गी, ग्रामीण विकास संस्था एवं वन स्टॉप सेन्टर (टी.जी.) के द्वारा शिविर में आए 254 लाभार्थियों का स्वास्थ्य सुविधाये दी गयी। शिविर में आये लाभार्थियों की एच.आई.वी. परामर्श और परीक्षण, सिफलिस जांच, एस.टी.आई. परामर्श, टी.बी. जांच, हीमोग्लोबिन जाँच, ब्लड शुगर, हेपेटाइटिस बी/सी की जाँच, बल्ड प्रेशर व वजन की जाँच, प्रसव पूर्व जांच, किशोर/किशोरी को परामर्श एवं फैमिली प्लानिंग परामर्श आदि सेवाए प्रदान की गयी।
शिविर में डॉ. यासिर अली शाह- ओ.एस.टी. चिकित्सा अधिकारी, यू.पी.एच.सी. मकबरा डिग्गी से डॉ. अनस रिजवी व डॉ० मोनिका, फार्मासिस्ट, लैब टैक्निशियन, काउन्सलर, एस.एस.के. परामर्शदाता, सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र ORW, STI/RTI परामर्शदाता, ए.एन.एम. आशाएं अन्य उपस्थित टीम के द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गयी। शिविर में विरेन्द्र सिंह- सम्पूर्ण सुरक्षा मैनेजर, दीपांकर एवं एस.एस.के. टीम के द्वारा हेल्थ शिविर में वस्तुओं का प्रबंध किया गया।


No comments:
Post a Comment