कक्षा शिक्षण से क्षेत्र अनुसंधान तक विषय पर व्याख्यान का आयोजन
मेरठ। आरजीपीजी के राजनीति विज्ञान विभाग में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका विषय "कक्षा शिक्षण से क्षेत्र अनुसंधान तक" रहा। इसमें मुख्य वक्ता प्रोफेसर बीना राय, प्राचार्या, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ रही।
व्याख्यान कक्षा में प्राप्त सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक दुनिया की समस्याओं या स्थितियों पर लागू करने और उनसे सीखने की प्रक्रिया को संदर्भित करता है। प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सामाजिक अनुसंधान से संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को बताया कि वास्तविक अनुसंधान उनकी शैक्षणिक प्रगति को किस प्रकार से प्रभावित करता है। सामाजिक अनुसंधान की अनुभवात्मक अवधारणा के विषय में बताते हुए उन्होंने सामाजिक अनुसंधान के अंतर्गत आने वाले विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान के विषय में बताया।
वर्तमान डिजिटल युग में किस प्रकार से छात्राएं विभिन्न रिसर्च प्लेटफार्म का प्रयोग करके अपने शोध को उच्च शिखर तक लेकर जा सकती हैं। शोध अनुसंधान के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि ज्ञान का व्यावहारिक अनुप्रयोग सामाजिक विज्ञान अनुसंधान, कक्षा में अर्जित ज्ञान को वास्तविक धरातल पर उतारने का माध्यम है।यह केवल सैद्धांतिक अध्ययन तक सीमित नहीं है बल्कि यह मानव व्यवहार, सामाजिक संबंधों और घटनाओं के पीछे के कारणों का व्यवस्थित और वैज्ञानिक अध्ययन है।अनुसंधान के माध्यम से छात्र एवं छात्राएं समाज की वर्तमान समस्याओं का गहराई से विश्लेषण कर सकते हैं। वास्तविक अनुसंधान से हम समाज में मौजूद विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ राखी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की सभी शिक्षिकाओं और छात्राओं का सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment