पी एल शर्माअस्पताल में शौचालय की साफ-सफाई व गेट पर प्रकाश व्यवस्था में लापरवाही पर डी एम की नाराजगी
मेरठ। डीएम डॉ. वीके सिंह द्वारा प्यारेलाल अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में शौचालय साफ-सफाई एवं गेट पर प्रकाश व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। इसके साथ ही अस्पताल रैन बसेरे में लोगों केकई से न ठहरने पर जिलाधिकारी ने गहरी चिंता व्यक्त की।
इस संबंध में डी एम ने साफ-सफाई ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने तथा जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से जिलाधिकारी ने वार्ता का अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। इस पर उपस्थित सभी मरीजों ने ठीक से उपचार करने एवं मिल रही सुविधा माहओं के प्रति संतोष व्यक्त किया ।अस्पताल अधीक्षक को सभी व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।


No comments:
Post a Comment