गुरुकुलम स्कूल के चेयरमैन को सुरक्षा मिली

मेरठ।रालोद नेता और गुरुकुलम स्कूल के चेयरमैन कंवलजीत सिंह को पुलिस सुरक्षा दी गई है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने इस पूरे मामले की जांच एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सौंपी है। बता दें कि तीन दिन पहले कंवलजीत सिंह को ईमेल पर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी।

शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल संचालक से रंगदारी मांगने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है।परिवार को सुरक्षा के लिए मांग उठाई थी।शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) प्रदेश महासचिव एवं उद्यमी कंवलजीत सिंह को धमकी प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी से पूरा प्रतिनिधि मंडल मिला है।पिछले दिनों प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) और शहर के प्रतिष्ठित स्कूल संचालक कंवलजीत सिंह को ईमेल से धमकी देने के सम्बंध में अपना ज्ञापन सौंपा और कहा कि जल्द से जल्द इस प्रकरण का खुलासा होना चाहिए और परिवार को पूर्णरूप से सुरक्षा मुहैय्या कराई जाए।

रालोद प्रदेश महासचिव(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) और गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के संचालक कंवलजीत सिंह को एक ईमेल प्राप्त हुआ था जिसमें उन्हें 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने की धमकी दी गई थी और इस धमकी भरे ईमेल के बाद कमलजीत सिंह और उनके परिवार तथा स्कूल में कार्य करने वाले सभी कर्मचारी दहशत में आ गए थे।

उन्होंने घर से निकलना बंद कर दिया था तथा उसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत की गई थी धमकी के साथ-साथ 10 लख रुपए हस्तांतरित करने के लिए एक अकाउंट नंबर भी दिया गया था।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts