3 पुलिसकर्मी सस्पेंड:साथियों से मिसबिहेव और गैरहाजिरी के चलते हुआ एक्शन

मेरठ। ड्यूटी पर न होने और अभद्रता करने के मामले में एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इन तीनों पुलिसकर्मियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसमें हेडकांस्टेबल शैलेंद्र, कांस्टेबल राजिक अली और यशपाल शामिल हैं।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने रविवार रात यह एक्शन लिया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि हेडकांस्टेबल शैलेंद्र की ओर से अपने साथियों के साथ अभद्रता की जा रही थी। लगातार उसकी शिकायतें मिल रही थीं। इसलिए उनको निलंबित किया गया है।

कांस्टेबल राजिक अली और यशपाल लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे थे। उनके द्वारा बिना बताए ही गैरहाजिरी चल रही थी। इसके चलते यह एक्शन हुआ है। तीनों को शनिवार रात निलंबित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts