संतों के विरोध पर सनी लियोनी का कार्यक्रम रद्द
- मथुरा में नव वर्ष पर होटल में था आयोजनमथुरा (एजेंसी)।फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी का मथुरा दौरा रद्द हो गया है। अभिनेत्री का एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने का दौरा प्रस्तावित था, लेकिन साधु-संतों के विरोध के बाद होटल संचालक ने कार्यक्रम रद्द कर दिया।
दिनेश फलाहरी महाराज ने डीएम को पत्र भी लिखा था। उन्होंने इस कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की की थी। कहा कि धर्म नगरी को हम कलंकित नहीं होने देंगे। यहां पर फूहड़ता और अश्लीलता परोसने की तैयारी हो रही है। कुछ लोग कृष्ण की नगरी को साजिश के तहत बदनाम करना चाहते हैं।
इसी तरह विरोध बढ़ने के बाद आयोजक मितुल पाठक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कार्यक्रम रद्द होने की सूचना दी है। इसके बाद साधु-संतों का विरोध शांत हुआ।


No comments:
Post a Comment