बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का निधन

- निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
ढाका। बांग्लादेश की राजनीति में एक ऐतिहासिक युग का अंत हो गया है। संघर्ष, सत्ता, साहस और जिद की प्रतीक रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन की पुष्टि बीएनपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए की।
खालिदा जिया बीते कई वर्षों से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। उन्हें जिगर (लिवर), किडनी, मधुमेह, गठिया और आंखों से जुड़ी समस्याएं थीं। उनकी सेहत लगातार गिरती जा रही थी और उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी साल 6 मई को वह इलाज के लिए लंदन से भारत के रास्ते बांग्लादेश लौटी थीं, जहां उन्होंने करीब चार महीने तक उन्नत चिकित्सा उपचार लिया। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी हालत में स्थायी सुधार नहीं हो सका और आखिरकार बांग्लादेश की इस दिग्गज नेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर शोक जताया। उन्होंने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में उनकी भूमिका का जिक्र करते हुए करीब 10 साल पहले हुई पहली मुलाकात की स्मृतियां भी साझा कीं। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर साल 2015 में खालिदा जिया के साथ हुई मुलाकात और बातचीत की तस्वीरें साझा कर पूर्व प्रधानमंत्री के चाहने वालों और परिजनों के लिए संबल की कामना भी की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts