जान्हवी कपूर बनीं न्यू बैलेंस की ब्रांड एंबेसेडर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ग्लोबल एथलेटिक ब्रांड न्यू बैलेंस की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसेडर बन गई हैं। वर्ष 2025 में दमदार और प्रभावशाली परफॉर्मेंसेज़ के साथ अपनी वर्सेटिलिटी और स्क्रीन प्रेज़ेंस को फिर से साबित करने के बाद जान्हवी कपूर अब सिनेमा से आगे बढक़र अपने प्रभाव का दायरा और बढ़ा रही हैं।
जान्हवी कपूर को ग्लोबल एथलेटिक ब्रांड न्यू बैलेंस की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसेडर के रूप में घोषित किया गया है और यह साझेदारी भारतीय बाज़ार पर ब्रांड के बढ़ते फोकस की दिशा में एक अहम मील का पत्थर मानी जा रही है।
जान्हवी कपूर न्यू बैलेंस के उन मूल्यों को दर्शाती हैं, जिन्हें यह ब्रांड वैश्विक स्तर पर प्रमोट करता है और वो है ऑथेंटिसिटी, रेज़िलिएंस और आत्मविश्वास। कान्स फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे इंटरनेशनल प्लेटफॉम्र्स पर उनकी मौजूदगी ने उन्हें एक ऐसी समकालीन भारतीय आवाज़ के रूप में स्थापित किया है, जिसकी ग्लोबल अपील है।
जान्हवी कपूर ने कहा कि मैं हमेशा से न्यू बैलेंस को उसकी इनोवेशन के प्रति प्रतिबद्धता और इंडिविजुअलिटी को सेलिब्रेट करने के लिए पसंद करती आई हूँ। यह ऐसा ब्रांड है जो आपको अपनी कहानी खुद अपनाने के लिए प्रेरित करता है, और यही बात मुझसे गहराई से जुड़ती है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts