श्रद्धा कपूर का ‘मी टाईम- रिच मारी टाईम’: बिस्क फार्म लेकर आए दिल को छूने वाला चाय ब्रेक कैंपेन
पटना, दिसम्बर, 2025: भारत के सबसे पसंदीदा और स्वदेशी बिस्किट ब्राण्ड्स में से एक बिस्क फार्म- बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री- सुपरस्टार श्रद्धा कपूर के साथ हाथ मिलाकर अपनी 25 सालों की समृद्ध विरासत का जश्न मना रहा है।
यह साझेदारी ब्राण्ड की यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो ताज़गी, भरोसे और आधुनिक अपील का प्रतीक है- ये वे मूल्य हैं जिनके लिए बिस्क फार्म और श्रद्धा कपूर दोनों को जाना जाता है। अपने आकर्षण, बहुमुखी व्यक्तित्व और हर उम्र के दर्शकों के साथ मजबूत कनेक्शन के लिए विख्यात श्रद्धा कपूर- ब्राण्ड के मूल्यों की तरह- परम्परा और आधुनिकता का बेहतरीन संयोजन हैं।
फिल्म में श्रद्धा कपूर अपने ‘मी टाईम’ का आनंद उठाती हुई दिखाई देती हैं, जहां वे डांस के ज़रिए अपने सर्वश्रेष्ठ क्रिएटिव रूप को दिखाती हैं, दुनिया की परवाह किए बिना अपने ज़ोन में खो जाती हैं। इन पलों के साथ, फिल्म मी टाईम- रिच मारी टाईम रिचुअल पर रोशनी डालती है, जहां चाय का एक कप और रिच मारी बिस्किट रोज़मर्रा की दुनिया से ब्रेक लेने का शानदार तरीका है। कहानी में अपनेपन की गर्माहट और आकर्षक अभिव्यक्ति का संयोजन दिखाया गया है, यह दर्शाती है कि कैसे चाय का हर पल रिच मारी टाईम में बदल जाता है तथा ब्रेक और भी रिच एवं और भी मज़ेदार बन जाता है।
बिस्क फार्म रिच मारी- मारी बिस्किट कैटेगरी में एक जाना-माना नाम है, जिसे भारत के सबसे पसंदीदा रिचुअल-चाय टाईम के लिए सोच-समझ कर डिज़ाइन किया गया है। ऐसी संस्कृति में जहां ‘मी टाईम’- ‘चाय टाईम’ बन जाता है, रिच मारी छोटे से ब्रेक को आराम और गर्माहट से भरे पलों में बदल देता है।
इस एसोसिएशन पर बात करते हुए साज फूड प्रोडक्ट्स (प्रा.) लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय सिंह ने कहा, ‘‘रिच मारी इस अवधारणा पर आधारित है कि अपने लिए समय निकालना लक्ज़री नहीं बल्कि आज की तेज़ी से दौड़ती ज़िंदगी में बेहद ज़रूरी है। आप गृहिणी हैं, कामकाजी हैं या दिन भर काम में व्यस्त रहते हैं, सभी के ब्रेक लेने और अपने आप से जुड़ने के लिए छोटा सा मी-टाईम चाहिए होता है। श्रद्धा कपूर इसी प्रमाणिकता और तालमेल को दर्शाती हैं, ऐसे में वे रिच मारी ‘मी टाईम’ दृष्टिकोण को जीवन में उतारने के लिए परफेक्ट चेहरा हैं।’’
मिस श्रद्धा कपूर ने कहा, ‘‘मेरे लिए मी-टाईम का मतलब ऐसे पलों का आनंद उठाने से है, जो सच में अपने महसूस होते हैं। रिच मारी मेरे इन पलों को और भी खास बना देता है। चाय हो या छोटा सा ब्रेक, रिच मारी की हर बाईट मुझे याद दिलाती है कि मैं अपने लिए कुछ पल निकालूं, तरोताज़ा महसूस करूँ और अपने आप से जुड़ूँ। यह मेरे लिए आराम और रिफ्रेशमेंट है।’’
श्रद्धा कपूर के साथ फिल्माया गया नया कैंपेन बेहद प्रासंगिक एवं दिल को छू जाने वाली थीम ‘मी टाईम- रिच मारी टाईम’ पर आधारित है, जो टेलीविज़न, डिजिटल, प्रिंट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाईव हो चुका है। यह रोज़मर्रा के आरामदायक साथी के रूप में रिच मारी की स्थिति को मजबूत बनाता है।
बिस्क फार्म अपने अगले अध्याय में प्रवेश करने जा रहा है, ऐसे में यह साझेदारी एक नई शुरूआत है- जो एक नई और आधुनिक भावना के साथ इस विरासत का सम्मान करती है।


No comments:
Post a Comment