बर्ड डे पार्टी में जीजा ने साले को चाकू से गोद कर उतारा मौत के घाट 

डांस करने को लेकर हुआ विवाद, 1 घंटे तक तड़पता रहा

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट के गुर्जर चौक में बीती रात बर्थ डे पार्टी में डांस करने के विवाद पर जीजा ने साले की चाकू से गोद कर हत्या कर दी।  अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई। जबकि बीच-बचाव के दौरान भतीजा भी घायल हो गया।हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और आरोपी जीजा सलीम (60) को पकड़ लिया। वहीं मृतक यूनुस (37) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

 गुर्जर चौक के रहने वाले नईम के 6 साल की बेटी अतीबा का रविवार को बर्थडे था। देर शाम केक काटने के बाद बर्थडे की पार्टी चल रही थी। नईम ने पार्टी में गुलमर्ग कॉलोनी के रहने वाले अपने मौसा सलीम (60), मौसी नरगिस और उनकी दोनों बेटियों को भी बुलाया था।बर्थडे पार्टी के दौरान सलीम की दोनों बेटियां डांस करने लगीं। ये देखकर सलीम गुस्से में आ गया और अपनी दोनों बेटियों को अपने घर ले जाने लगा। जबकि पत्नी को उसने वहीं छोड़ दिया। गुस्से में घर जाने लगा तो उससे मनाने के लिए सलीम का साला यूनुस और भांजा नौशाद मनाने लगे। इस दौरान कहासुनी भी हुई।

इसके बाद गुस्से में सलीम ने यूनुस के सीने चाकू घोंप दिया। इससे वह जमीन पर गिर गया। थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। वहीं मामा को बचाने में भांजा नौशाद भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जबकि घायल नौशाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को घटनास्थल से चाकू बरामद किया

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सलीम को हिरासत में ले लिया और मौके से चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पूछताछ में सामने आया कि यूनुस का कुछ दिन पहले पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों में तलाक हो गया था। उसी के बाद से यूनुस अपने बेटे के साथ रहता था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी जीजा सलीम और उसका साला यूनुस दोनों मजदूरी का काम करते थे। इस घटना के बाद यूनुस के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts