मदर डेयरी और विवि में एमओयू, छात्रों व किसानों के लिए खुलेंगे नए अवसर
मेरठ। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय और मदर डेयरी के बीच हुए एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में कुलपति डॉ. के.के. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ मदर डेयरी के सीनियर मैनेजर भूपेन्द्र सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ. रामजी सिंह, वित्त नियंत्रक डॉ. पंकज चतुर्वेदी, निदेशक शोध डॉ. कमल खिलाड़ी और तकनीकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. जयवीर सिंह भी शामिल रहे।
कार्यक्रम में कुलपति डॉ. के.के. सिंह ने विश्वविद्यालय की ओर से एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जबकि मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्रा. लि. की ओर से भूपेन्द्र सिंह ने दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए। कुलपति ने कहा कि यह सहयोग विद्यार्थियों, शोधार्थियों और कृषकों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। एमओयू के माध्यम से खाद्य प्रसंस्करण एवं डेयरी तकनीक से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीकों का आदान-प्रदान, प्रशिक्षण कार्यक्रम, औद्योगिक भ्रमण, इंटर्नशिप और संयुक्त शोध कार्यों को गति मिलेगी। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि संस्था विश्वविद्यालय के साथ मिलकर अनुसंधान, गुणवत्ता सुधार और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन शोध निदेशालय द्वारा किया गया।


No comments:
Post a Comment