दो बसों के बीच फंसकर छात्रा की मौत
रोडवेज और प्राइवेट बस के बीच स्कूटी सवार छात्रा फंसी, पहिया चढ़ने से जान गई
मेरठ। थाना सदर बाजार क्षेत्र के भैंसाली बस अडडे के पास दो बसों के बीच फंसकर एक छात्रा घायल हो गयी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक छात्रा कंकरखेड़ा क्षेत्र के नगलातासी की रहने वाले अक्सा पुत्री आसिफ के रूप में हुई है। वह ईरा गार्डन कॉलोनी में रह रही थी। सुबह निकली थी। 11वीं की छात्रा थी। अक्सा अपनी स्कूटी से डोगरा लाइंस, सदर बाजार स्थित अपने कॉलेज जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, जब अक्सा भैशाली बस स्टैंड के नजदीक पहुंची, तो वह एक प्राइवेट बस और रोडवेज बस के बीच फंस गई। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गई। रोडवेज बस का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया।घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल छात्रा को बेगमपुर चौराहे के पास स्थित दयानंद अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।दो बसों के बीच फंसकर छात्रा की मौत:रोडवेज और प्राइवेट बस के बीच स्कूटी सवार छात्रा फंसी, पहिया चढ़ने से जान गई
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।


No comments:
Post a Comment