प्रबन्ध निदेशक ने मेरठ क्षेत्र मे, विद्युत कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण
थर्ड पार्टी निरीक्षण मे पाई गई कमियों के निस्तारण की हुई जॉच
गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
अधिकारियों को समयबद्ध सुधार कार्य पूरा करने के निर्देश
मेरठ,। रवीश गुप्ताप्रबन्ध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० द्वारा, मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत मोहकमपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र मेरठ मे कराए जा रहे विद्युतीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मैसर्स एन०पी०टी०आई० फरीदाबाद द्वारा कराए गए थर्ड पार्टी निरीक्षण में चिन्हित की गई कमियों के निस्तारण की, गहन समीक्षा की गई। इसके अन्तर्गत दो कार्यों का स्थल पर जाकर निरीक्षण कर, यह सुनिश्चित किया गया की संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियो द्वारा बताई गई कमियों का निस्तारण कर लिया गया है।
प्रबन्ध निदेशक महोदय ने मौके पर, अधिकारियों को निर्देश दिए की भविष्य में कराए जाने वाले थर्ड पार्टी निरीक्षण में पाई जाने वाली कमियों का, समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए जिससे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निगरानी एवं गुणवत्ता नियंत्रण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरर्ती जाए और सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण कराए जाए।
इस अवसर पर मुनीश चोपडा मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र मेरठ-प्रथम, उमेश चन्द्र सोनकर अधीक्षण अभियन्ता (डी०क्यू०सी०), सोनम सिंह स्टाफ आफिसर, प्रशान्त सोनी अधिशासी अभियन्ता 11 केवी नार्थ, शोभित कुरील अधिशासी अभियन्ता (डी.क्यू.सी.), धर्मवीर सिंह उपखण्ड अधिकारी, एकधर चरण अवर अभियन्ता,नेम सिंह कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि, अमित भारद्वाज एवं मैसर्स एन.पी.टी.आई. के प्रतिनिधि अजय शर्मा उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment