टायर फटने से डिवाइडर से टकराई टाटा सफारी, पलटकर फिर सीधी हुई, बड़ा हादसा टला

मेरठ । थाना कंकरखेडा क्षेत्र  में सोमवार को दून हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। खिर्वा फ्लाईओवर से पल्लवपुरम की ओर उतरते समय अचानक टाटा सफारी कार का टायर फट गया और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई और फिर सीधी खड़ी हो गई। गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।

पुलिस के अनुसार हापुड़ निवासी एक व्यक्ति अपनी टाटा सफारी कार से तीन महिलाओं और एक बच्चे के साथ बिजनौर जा रहा था। अचानक टायर फटने से चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का पिछला पहिया रिम समेत टूट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी को मामूली चोटें आईं, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची। सूचना  पर हाईवे चौकी प्रभारी अमित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे हटवाया और यातायात को सुचारू कराया। हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts