मेरठ-करनाल हाईवे पर टियागो ट्रक से भिड़ी, चालक की जान बची

मेरठ। मेरठ-करनाल हाईवे पर सोमवार रात करीब ग्यारह बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। सरधना की ओर से आ रही टाटा टियागो कार आगे चल रहे टाटा ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से उससे जा टकराई। हादसा जेवरी गांव के सामने हुआ। जिससे कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रही टाटा टियागो संतुलन नहीं बना सकी और ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कार में लगे एयरबैग खुल जाने से चालक सन्नी जंगेठी को गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाना बताया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts