राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने मैट्रो व गंगा एक्सप्रेस वे का मुददा राज्य सभा में उठाया
मेरठ। मंगलवार को राज्यसभा में राज्य सभा सांसद डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने मैट्रो रेल व गंगा एक्सप्रेस वे का मुददा जोरदार ढ़ग से उठाते हुए सरकार से उचिकत कार्रवाई करने की मांग की ।
डा. वाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विशेष कृपा से 82 किलोमीटर दिल्ली आरआरटीएस बनी है। 56 किलोमीटर अभी तक चल पायी है। शेष भाग पर दिन में चार बार खाली ट्रेन आती और जाती है अर्थात् ट्रायल पूरा हो चुका है। स्टेशन बन चुके हैं पर बचा भाग अभी चालू नहीं हो पा रहा है। लाखों लोग प्रतीक्षा में हैं। इसके परिणाम से जहाँ समय बचेगा वहीं मेरठ महानगर को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने सभापति से मांग की जल्द बाकी बचे मार्ग पर मैट्रो व नमो भारत का संचालन सरकार शुरू कराए।
दूसरा विषय 594 किलोमीटर का गंगा एक्सप्रेसवे यूपीडा द्वारा विकसित किया गया है। और इससे मेरठ से प्रयागराज की दूरी और समय दोनों की बचत हो रही है। लेकिन साथ-ही-साथ यूपीडा द्वारा औद्योगिक स्थान विकसित किये जा रहे हैं, उनके निर्णय से एमएसएमई सेक्टर को समाप्त करने की स्थिति आ गयी है।15000 मीटर के 10 प्लॉट हैं, 20000 मीटर के 26 प्लॉट हैं, 33400 मीटर के 24 प्लॉट हैं और 2 लाख 1 हजार वर्ग मीटर के 22 प्लॉट हैं।उपरोक्त से स्पष्ट है कि ये लोग प्लॉट लेंगे और सब-प्लाटिंग करेंगे। लघु उद्मियों का और एमएसएमई सेक्टर का शोषण होगा।मेरी यह माँग है कि सरकार प्लॉट को छोटा कर सीधे एमएसएमई को सरकारी नियमों के अधीन दे और एमएसएमई सेक्टर को शोषण से बचाये।


No comments:
Post a Comment