विश्व कप विजेता इशिका शर्मा को पूर्व राज्य मंत्री सुनील भराला ने दी बधाई
मेरठ। दुबई में आयोजित सातवीं रोल बॉल विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय महिला रोल बॉल टीम की कप्तान इशिका शर्मा के शास्त्री नगर स्थित आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री सुनील भराला ने पहुंचकर शुभकामनाएं दी।
साथ ही महिला खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया l भराला ने कहा कि इशिका शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत अनुशासन आत्मविश्वास और सशक्त नेतृत्व क्षमता के बल पर न केवल टीम को विश्व स्तरीय पटल पर सफलता दिलाई बल्कि मेरठ उत्तर प्रदेश और पूरे भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवांवित करने का कार्य किया है l इस अवसर पर वरिष्ठ कवि गम्भीर, उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व सदस्य एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक नमन भारद्वाज, नरेश उपाध्याय, रवि शर्मा भानु प्रताप, आकाश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल उपस्थित रहे l


No comments:
Post a Comment