अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल व अमेरिकन स्कॉलर्स एकेडमी का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन
मेरठ। शास्त्री नगर स्थित अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल व अमेरिकन स्कॉलर्स एकेडमी का वार्षिकोत्सव समारोह विचित्रमय भारत इंडियन हुयूज थ्रू टाइम का शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम भारत की सभ्यता, संस्कृति और ऐतिहासिक यात्रा को एक सशक्त मंचीय प्रस्तुति के रूप में दर्शाने का रचनात्मक प्रयास रहा, जिसमें नन्हे विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अनुज रस्तोगी विख्यात बालरोग विशेषज्ञ, तथा विशिष्ट अतिथि अभिषेक तिवारी,सीओ सिविल लाइन्स द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ अनुज रस्तोगी ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों के संपूर्ण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथि अभिषेक तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय केवल शैक्षणिक ज्ञान का केंद्र नहीं होते, बल्कि चरित्र निर्माण और अनुशासन की आधारशिला भी होते हैं। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल एवं अमेरिकन स्कॉलर्स एकेडमी विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ व अन्य विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे व बच्चों को क्रिसमस-डे व नव-वर्ष की शुभकामनाएं दी | अंत में राष्ट्रगान के साथ वार्षिकोत्सव समारोह का गरिमामय समापन हुआ।


No comments:
Post a Comment