सदर थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
डयूटी के दौरान लापरवाही का मामला
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा ने रात्रि गश्त में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात की गई। लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में सदर थाना प्रभारी विजय राय, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की योगीपुरम चौकी प्रभारी सतीश, शोभापुर चौकी पर तैनात सिपाही अशोक, वरुण और राजीव शामिल हैं। तीनों सिपाहियों को पुलिस लाइन स्थित क्यूआरटी में भेजा गया है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण हटाया गया है। उन्होंने पहले ही जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि रात्रि के समय अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लें और सक्रिय पुलिसिंग सुनिश्चित करें। शुक्रवार रात एसएसपी कार्यालय द्वारा थाना प्रभारियों की लोकेशन की जांच की गई। जांच में सामने आया कि संबंधित अधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्रों में गश्त करने के बजाय थानों और कार्यालयों में मौजूद थे। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल कार्रवाई की गई।एसएसपी ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। रात्रि गश्त को लेकर भविष्य में भी औचक जांच जारी रहेगी और ड्यूटी में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।


No comments:
Post a Comment