सीसीएसयू के स्पोर्टस रूप में लाखों की चोरी 

 खिलाड़ियों के तीरंदाजी का सामान चोरी ,जांच में जुटी पुलिस 

मेरठ  । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  परिसर स्थित स्पोर्ट्स ग्राउंड के स्पोर्ट्स रूम से  बीती देर रात तीरंदाजी के लाखों रुपये के उपकरण चोरी कर लिए गये । चोरी का पता  शनिवार सुबह  जानकारी मिलने पर छात्रों ने हंगामा किया। इस घटना ने विश्वविद्यालय की खेल सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चोरों ने स्पोर्ट्स रूम में लगे लॉकर को तोड़कर लगभग आठ लाख रुपये मूल्य के तीरंदाजी उपकरण चुरा लिए। चोरी हुए सामान में अत्याधुनिक कंपाउंड बो, रिकर्व बो, साइट्स, बो बैग और दर्जनों तीर शामिल हैं। खिलाड़ी इन उपकरणों को अपने नियमित अभ्यास के लिए विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षित रखते थे।

खिलाड़ियों ने बताया कि स्पोर्ट्स रूम में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही कोई स्थायी चौकीदार तैनात है। उन्होंने यह भी बताया कि लगभग एक माह पहले भी इसी स्थान से कुछ उपकरण गायब होने की शिकायत की गई थी, लेकिन तब सुरक्षा बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था।

चोरी हुए उपकरणों में मेरठ कॉलेज के बीए तृतीय वर्ष के छात्र रिज़वान का कंपाउंड बो और बीएएलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र आर्यन का रिकर्व बो शामिल है। दोनों खिलाड़ी सीसीएसयू ग्राउंड पर नियमित अभ्यास करते हैं और प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे थे। खिलाड़ियों का कहना है कि तीरंदाजी जैसे महंगे खेल में उपकरण जुटाना बेहद मुश्किल होता है, और इस चोरी से उनका मनोबल प्रभावित हुआ है।

विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी गुलाब सिंह रुहाल ने बताया कि उन्हें चोरी की सूचना मिली है और इसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि अवकाश के कारण विभाग बंद था, लेकिन आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन पर खेल संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर कदम उठाने का दबाव है।

 थाने में छात्रों ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी गयी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts