आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में जॉब ओरिएंटेड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
-छात्रों को एआई एवं एमएल पर तीन माह तक दी जाएगी जानकारी
मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में एनएएसकॉम फाउंडेशन के सहयोग से तथा आईबीएम और सीईटीपीए इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रायोजित तीन माह के “जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग” का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथियों एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा किया गया। इसके पश्चात् निदेशक महोदय ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनएएसकॉम फाउंडेशन से मृणाल, सुश्री भावना सिंह, सुश्री हीबा, सेप्टा इन्फोटेक से नितिन बब्बर एवं चंद्रप्रकाश उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता मृणाल ने तीन माह के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्यों एवं इससे मिलने वाले लाभों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने आज के तकनीकी परिप्रेक्ष्य में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) एवं मशीन लर्निंग (एमएल) के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इसके पश्चात् नितिन बब्बर ने इस पाठ्यक्रम के जॉब-ओरिएंटेड दृष्टिकोण और उद्योग में इसकी उपयोगिता पर अपने विचार साझा किए। विद्यार्थियों ने वक्ताओं से अनेक प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने अत्यंत प्रभावशाली तरीके से उत्तर दिया।
कार्यक्रम का संचालन एमबीए विभाग के छात्र हर्षित अग्रवाल द्वारा किया गया। अंत में एमबीए विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. विख्यात सिंगल ने मुख्य वक्ताओं, कॉलेज प्रबंधन, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने अपने बहुमूल्य समय और सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।


No comments:
Post a Comment