स्कॉर्पियो सवार ने सपा प्रत्याशी ललित विकल पर हमला, आरोपी पकड़ा गया

 मेरठ । परतापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात स्कॉर्पियो सवार एक बदमाश ने समाजवादी पार्टी के भावी जिला पंचायत प्रत्याशी ललित विकल पर फायरिंग की। इस हमले में विकल बाल-बाल बच गए। घटना दिल्ली-देहरादून रोड स्थित भूड़बराल में हुई, जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार देर रात हुई इस घटना में स्कॉर्पियो सवार बदमाश ने ललित विकल पर गोली चलाई। गोली उनकी बांह को छूकर निकल गई, जिससे उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया और राहगीरों में दहशत फैल गई।घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई भी की। सूचना मिलने पर परतापुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो सहित आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हथियार की बरामदगी और वारदात के पीछे की मंशा का पता लगाने में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपी के अन्य संभावित साथियों की तलाश की जा रही है। इस घटना ने रात के समय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts