तनिषा मुखर्जी ने कुल्हड़ वाली चाय के साथ बिताए सुकून भरे पल
मुंबई । अभिनेत्री तनिषा मुखर्जी ने हाल ही में अपने फैंस के साथ सादगी भरी खुशी का एक खूबसूरत पल साझा किया। उन्होंने अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह गरम-गरम कुल्हड़ वाली चाय का आनंद लेती नजर आ रही हैं। सर्दियों के मौसम को पूरी तरह महसूस करती हुईं तनिषा चाय की चुस्कियों के साथ बेहद सुकून और खुश नजर आईं, जो इस मौसम की खूबसूरती को बखूबी दर्शाता है।
पोस्ट के कैप्शन में तनिषा ने लिखा, “ठंडी और गरम-गरम कुल्हड़ वाली चाय hits different”, जो फैंस को तुरंत पसंद आ गया। यह लाइन ठंडे मौसम में गरम चाय से मिलने वाले आराम और गर्माहट को खूबसूरती से बयां करती है, खासकर जब चाय मिट्टी के कुल्हड़ में हो। फैंस ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी और रिलेटेबल कमेंट्स की भरमार कर दी। सभी इस बात से सहमत नजर आए कि कुल्हड़ की चाय का अपना ही एक अलग आकर्षण होता है। सोशल मीडिया पर अपने रियल और सादे अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली तनिषा अक्सर ऐसे पल साझा करती हैं, जो उनकी सादगी, वेलनेस और माइंडफुल लाइफस्टाइल को दर्शाते हैं।


No comments:
Post a Comment