दो पक्षों में मारपीट बीच बचाव में आए युवक के मारी गोली
-पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी
मेरठ। दो पक्षों में हो रही मारपीट में बीच-बचाव कराने पहुंचे ज्वेलरी का करने वाले युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात के बाद दोनों पक्ष मौके से भाग गए। युवक के परिजनों ने चार अज्ञात युवकों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के खुशहाल नगर गली नंबर तीन में मंगलवार दिन में दो पक्षों के चार युवकों में झगड़ा हो रहा था। इस दौरान जीशान अपने चाचा सिराज के साथ गली के बाहर बैठे हुआ था। जीशान ज्वेलरी का काम करता है। आपस झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के युवकों में बीच-बचाव करने के लिए जीशान पहुंचा। इस बात पर दोनों पक्षों के युवकों ने उसके साथ भी गाली-गलौज शुरू कर दी। जीशान ने विरोध किया तो दोनों पक्षों के युवकों की जीशान की कहासुनी हो गई। उस समय आरोपी युवक धमकी देकर वहां से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद दो बाइक पर सवार चार युवक हाथ में पिस्टल लेकर आए और जीशान को देखते ही उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जीशान जान बचाने के लिए भागा तो एक गोली उसके पैर में लग गई। किसी तरह जीशान ने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। लोगों को आता देखकर आरोपी वहां से भाग गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जीशान को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इसकी जानकारी मिलते ही एएसपी अंतरिक्ष जैन भी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जीशान के परिजनों ने चार अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कराया है।


No comments:
Post a Comment