व्यापार बचाने के लिए सैंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने निकाला मौन जुलूस
मेरठ।सेंट्रल मार्केट शास्त्री नगर में मंगलवार की शाम 6.00 बजे व्यापार बचाओ संघर्ष समिति, मेरठ ने समस्त शास्त्री नगर, जागृति विहार के व्यापारियों के साथ मौन जुलूस निकाला । जिसमें हाई कोर्ट बेंच की मांग और शास्त्री नगर जागृति विहार पर ध्वस्तीकरण के संकट को लेकर सरकार से व्यापार बचाने की गुहार लगाई है ।
जुलूस के माध्यम से सभी व्यापारियों ने अपनी एकता को दिखाया। और ये संदेश दिया है कि हम सब मिलकर किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देंगे।जलूस नई सड़क भोजेश्वर मंदिर सेंट्रल मार्केट होते हुए सेक्टर-२ मार्केट में समाप्त हुआ।मौन जुलूस में मेरठ बार काउंसिल के अध्यक्ष, महामंत्री व सदस्य उपस्थित रहे, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष, महामंत्री ,व्यापार बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक जितेंद्र अग्रवाल, संरक्षक सतीश गर्ग, मुकेश कुमार जैन, नीरज त्यागी मीडिया प्रभारी निमित जैन, राकेश बंसल, गौरव वरमानी, अंकुश जैन, अजय शर्मा, विनीत गुप्ता, राहुल मलिक, अंजने सिंह, अमित अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, नरेंद्र राष्ट्रवादी व भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे


No comments:
Post a Comment