टाटा सिएरा का भव्य लॉन्च अंजनेय टाटा शोरूम मेरठ में शानदार स्वागत

मेरठ।  टाटा मोटर्स ने अपने प्रतिष्ठित मॉडल टाटा सिएरा का भव्य लॉन्च गढ़ रोड मेरठ स्थित अंजनेय टाटा शोरूम पर सफलता पूर्वक आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री आयुष विक्रम सिंह जी (I.P.S., एस.पी. सिटी, मेरठ) और जितेंद्र सतवाई (पूर्व विधायक) उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और टाटा सिएरा के फीचर्स व आधुनिक तकनीक की सराहना की।

मुख्य अतिथि ने कहा कि टाटा मोटर्स द्वारा भारतीय बाजार और ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए जिस तरह से तकनीक, डिजाइन और सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है, वह सराहनीय है।

इस अवसर पर अंजनेय टाटा, मेरठ के निदेशकशलभ गुप्ता  ने टाटा सिएरा की क्लास-लीडिंग विशेषताओं और बेंचमार्क सुरक्षा मानकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि टाटा मोटर्स का यह मॉडल एसयूवी सेगमेंट में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा।

कार्यक्रम में विनीत राणा जी. एम. सेल्स भी उपस्थित रहे, जिन्होंने टाटा सिएरा की मार्केट संभावनाओं और उपभोक्ताओं के उत्साह पर बात की।अंजनेय टाटा शोरूम, मेरठ में आयोजित यह लॉन्च कार्यक्रम उत्साह, जोश और शानदार मेहमाननवाजी के साथ संपन्न हुआ। भारी संख्या में ग्राहक और आगंतुक इस अवसर पर उपस्थित रहे और नए मॉडल के प्रदर्शन को करीब से देखकर प्रसन्न हुए।टाटा मोटर्स का विश्वास है कि टाटा सिएरा भारतीय बाजार में अपनी उत्कृष्ट डिजाइन, उन्नत सुरक्षा फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के माध्यम से ग्राहकों की पहली पसंद बनेगी।मेरठ महानगर के युवाओं ने टाटा सिएरा के नए वर्जन को हाथो हाथ लिया, शोरूम के निर्देशक शलभ गुप्ता जी ने बताया कि एक दिन में अंजनेय शोरूम गढ़ रोड पर एक घंटे के भीतर के लॉन्च के लिए हाय 57 बुकिंग हुई। अपने आप में एक आश्चर्य ही दरशाता है कि आज भी टाटा सिएरा की चाहने वालो की कमी नहीं है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts