9 वा चौधरी जगन सिंह तोमर ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज कल से
पहला मुकाबला गत विजेता जेनेक्स फुटबॉल क्लब और डिफेंस यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा।
मेरठ रजबन के फुटबॉल मैदान पर रविवार से नोवां चौधरी जगन सिंह तोमर ऑल इंडिया प्राइज मनी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है जो 4 जनवरी तक चलेगा।विजेता टीम को 31000 उपविजेता को ₹21000 का इनाम दिया जाएगा।
मीडिया को जानकारी देते हुए आयोजन सचिव पवन तोमर ने बताया मेरठ शहर में पहली बार आयोजित होने वाली संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के स्थगित होने पर खेल प्रेमियों के दिल पर बहुत आघात पहुंचा। ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन सचिव पवन तोमर द्वारा दर्शकों की पीड़ा पर थोड़ा मरहम लगाने का काम किया है।रविवार से चौधरी जगन सिंह तोमर ऑल इंडिया प्राइज मनी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है।पहला मुकाबला पिछली बार की विजेता जेनेक्स फुटबॉल क्लब और डिफेंस यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा।
फुटबॉल आयोजन हर 2 साल में करवाया जाता है इसमें ₹52000 इनामी राशि के साथ-साथ 1,00,000 के व्यक्तिगत इनाम और ट्रॉफी टीमों को दी जाएगी, जिसमें पहले लोकल में मेरठ वे आसपास की 16 टीमों के मैच होंगे , उनमें से चार टीमें ऑल इंडिया राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी, विजेता टीम को 31000 उपविजेता को ₹21000 का इनाम दिया जाएगा, साथ ही साथ अंडर 15 बॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया , उसमें 8 टीम ली जाएगी , साथ ही साथ गर्ल्स फुटबॉल को भी प्रमोट करते हुए उनके भी मुकाबले करवाए जाएंगे।
इसके बाद ऑल इंडिया राउंड करवाया जाएगा, इसमें बाहर से आने वाली टीमों को जिनमें मुख्य रूप से चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों की टीमें रहेगी, उनका आने जाने, रहने और खाने की सुविधा आयोजन समिति द्वारा दी जाएगी, दर्शकों के मनोरंजन के लिए चीयर लीडर्स भी मैदान पर मौजूद रहेंगे, साथ ही साथ रोजाना दर्शकों के लिए खन्ना सुपर फुटबॉल ड्रॉ में निकाली जाएगी, खन्ना सुपर फुटबॉल से ही यह फुटबॉल टूर्नामेंट खेला जाएगा, इस फुटबॉल आयोजन में महावीर यूनिवर्सिटी सरधना रोड का पूरा योगदान रहेगा।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मेरठ गाजियाबाद भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज करेंगे! इस मौके पर आयोजन सचिव पवन तोमर ,अध्यक्ष राजेश यादव, लव पाल सिंह, अशोक भटनागर, राजेंद्र प्रकाश, अशोक भटनागर, राजेश प्रकाश, अमरनाथ गुप्ता, दिनेश यादव, रोहित बंसल, दिनेश चौहान, शैलेंद्र पवार, जॉन सौदे, प्रिंस भारद्वाज, आशीष सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment