भाकियू का गन्ना भवन अनिश्चितकालीन धरना 7 वे दिन भी जारी 

  आज होगी  किसान महापंचायत चौधरी राकेश टिकैत होंगे शामिल 

 प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा को देखते प्रशाशन ने लिखित पत्र जारी कर जिलाध्यक्ष से महापंचायत को स्थगित करने की मांग की 

 मेरठ। भारतीय किसान यूनियन मेरठ इकाई का गन्ना भवन पर धरना सातवें दिन भी निरंतर जारी हे कल दो किसान 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान धरने की अध्यक्षता कर रहे इंद्रपाल मलिक और जसवीर सिंह खुले आसमान पर गन्ना भवन की तीसरी मंजिल की छत पर बैठे थे उनके साथ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी भी वही लेट गए देर रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष विक्रम सिंह और अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश सिंह साथ में सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी सीओ सरधना आशुतोष सिंह भारी पुलिस बल ने बेहद मान मनोव्वल से सबको नीचे धरना स्थल पर लेटाया ,और जल्द समस्या का समाधान कराया आज भी धरना स्थल पर एक मीटिंग का आयोजन । 

जिसमें सैकड़ों किसान उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भी अग्रेजों के जमाने के अधिकारी गन्ने विभाग में मौजूद हे जो पार्टीबाजी करा रहे उप गन्ना आयुक्त राजीव राय समितियों के कर्मचारियों पर दवाब बनाकर किसानों के विरुद्ध सांकेतिक धरने करा रहे हे क्या राज्य सरकार सम्पूर्ण कर्मचारियों से किसानों के विरुद्ध धरने दिलाएगी अगर किसान अपनी समस्या को बताएंगे और अधिकारियों के भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे ये बेहद निंदनीय और अपराध की मानसिकता हे ये पार्टीबाजी हे ये अधिकारी जनपद में पूर्व में भी रहे हे ओर इसी मानसिकता से ग्रामों में किसानों की आपस में पार्टीबाजी कराकर गए थे । 

अब किसान की ओर समिति की पार्टीबाजी कराना चाहते हे हम किसी से पार्टीबाजी नहीं रखते उप गन्ना आयुक्त राजीव राय हमारी समस्याओं का समाधान कराए और जिला प्रशासन किसानों की सुध नहीं ले रहे इधर उधर रेन बसेरे में चेकिंग कर रहे हे और जिन्हें अन्नदाता कहते हे उनका पता नहीं ले रहे जिससे किसान को बेहद निराशा हाथ लगी और किसान बेहद चिंताजनक हे और परेशान हे आज भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी किसानों की सहमति से अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष विक्रम सिंह ने एक पत्र भेजकर ओर स्वयं धरना स्थल पर आकर महापंचायत स्थगित करने की मांग करी परन्तु किसानों ने इसे अस्वीकार कर दिया और भारी मान मनोव्वल के बाद परिवर्तित करके गन्ना भवन ही कर दिया हे अब कल 21 दिसंबर में गन्ना भवन पर ही महापंचायत होगी जिसमें संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी मौजूद रहेंगे और भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने हजारों किसानों को महापंचायत में शामिल होने का आव्हान किया हे इस दौरान दो किसान सतबीर सिंह और बबलू सिसौला उप गन्ना आयुक्त से मिलने उनके आवास पहुंचे उनके मिलने से मना करने पर उन्होंने चार घंटे सांकेतिक धरने का आव्हान करके वही बैठ गए आज धरना स्थल पर मिक्स वेज पुड़ी लड्डू बने भंडारे में जिसे किसानों के साथ साथ पुलिस प्रशासन आम जनमानस ने भी चखा। धरने पर  जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मेजर, इंद्रपाल मलिक, कालू, देशपाल, मोनू, बबलू, सनी प्रधान, सुनील, अनूप यादव, चंद्रपाल, जवाहर, जटोली, बिट्टू, पवन, विनय, हर्ष चहल,सुरेन्द्र,मुकेश,राघव, भोपाल,चिंटू, रविन्द्र, विनोद, पप्पू, आदि मौजूद रहे।

 किसानो की मांग

1. भाड़ा जो कि बिना किसी तर्क के 35% बढ़ाया गया हे उसे घटाया जाए। 

2. हाडा जो घटाया गया उसे पिछले पेराई सत्र के अनुसार किया जाएं।

3. अस्वीकृत गन्ना प्रजाति के मूल्य पूर्व वर्षों की भांति बढ़ाए जाए। 

4. अस्वीकृत प्रजाति की खरीद भी संतुलन बनाकर अगेती और सामान्य के साथ की जाए।

5. गन्ना तोल केंद्र जिस हवाई दूरी के मानक से बनाए जाते हे उसी हवाई दूरी से भाड़ा लिया जाए। 

6. बाहरी पड़ोसी राज्यों में उत्पन्न गन्ना प्रजाति को प्रदेश में भी स्वीकृत किया जाए। 

7. रियल टाइम खतौनी में हो रही गड़बड़ी को सही कराने लेखपाल कानूनगो के भ्रष्टाचार को खत्म कराया जाएं पूर्व की भांति प्रार्थना पत्र से अंश निर्धारण कराया जाएं।

8. अन्य तहसील में किसान के काम पेंडिंग हे डोल बंदी, नामांतरण आदि मामले तत्काल एक समय सीमा का निर्धारण करके निस्तारित कराई जाएं।





No comments:

Post a Comment

Popular Posts