रोमांचक मैच में जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी की 1 विकेट से जीत

मेरठ। गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी में चल रहे टूर्नामेेंट में शनिवार को गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी और मेरठ इलेवन के बीच मैच हुआ। इसमें जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने एक विकेट से जीत प्राप्त की।          मेरठ इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इसमें रिहाश ने 37, अयान ने 35, ओम ने 33, सोफिल ने 32, हसन ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में जीटीबी की ओर से केशव ने तीन, कुंज ने तीन, अब्दुल रहमान ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का र्पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 18.1 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए और एक विकेट से मैच जीता। टीम की ओर से वंशिका ने 40, भाविक ने 39, आयुष ने 38, तोहिदूर ने 37, देवांश ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में फवाज ने तीन, विराट ने तीन, सक्षम ने तीन विकेट लिए। क्रिकेट कोचत अतहर अली ने बताया कि रविवार को कोई मैच नहीं होगा। रविवार को गुरु तेग बहादुर स्कूल में फेट का आयोजन होगा, सिजमें सभी खिलाड़ियों को पहुंचना है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts