जिला मेरठ बैडमिंटन प्रतियोगिता का आरंभ 26 से
मेरठ। 'राधा गोविंद पब्लिक स्कूल' में 'जिला मेरठ बैडमिंटन संघ' के तत्वाधान में 'जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता -2025 ' का आयोजन 26 से 28 दिसम्बरा तक किया जाएगा।
सचिव जिला बैडमिंटन संघ राजेश चौधरी ने बताया कि 9, 11, 13, 15, 17 एवं 19 आयु- वर्ग के बालक-बालिकाएं इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कर सकते हैं। यदि किसी वर्ग में 4 से कम प्रविष्टि रह जाएगी तो उस वर्ग में मैच का आयोजन नहीं किया जाएगा। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों का चयन इस प्रतियोगिता के आधार पर होगा।आयोजन अध्यक्ष सुशील त्यागी ने बताया कि 9, 11, 13, 15 आयु वर्ग के सेमीफाइनल मैच 26 को होंगे। जबकि 17 एवं 19 आयु वर्ग के सेमीफाइनल मैच 27 को होंगे। सभी इवेंट के फाइनल मुकाबले 28 को होंगे। प्रधानाचार्य संगीता कश्यप ने जिला मेरठ बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सचिव जिला बैडमिंटन संघ राजेश चौधरी, आयोजन अध्यक्ष सुशील त्यागी, प्रधानाचार्य संगीता कश्यप तथा राधा गोविंद के खेल प्रशिक्षक नितिन चौधरी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment