डीपीएस  में उल्लासपूर्ण क्रिसमस कार्निवल का भव्य आयोजन

 मेरठ।  दिल्ली पब्लिक स्कूल, में क्रिसमस कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। इस रंगारंग एवं आनंदमय कार्यक्रम में वि‌द्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

विद्यालय परिसर को आकर्षक सजावट, रंग-बिरंगे स्टॉल्स, मनोरंजक खेलों एवं विविध आकर्षणों से सुसज्जित किया गया था, जिसने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। कार्निवल के दौरान छात्रों ने पिज़्ज़ा, बर्गर, विभिन्न प्रकार की चाट, छोले-भटूरे, पॉपकॉर्न सहित अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।

वि‌द्यालय की प्रो-वाइस चेयरपर्सन शशि सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं विद्यालय के मैनेजर श्री अतुल कुमार सिंह जी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वि‌द्यालय भविष्य में भी विद्यार्थियों के विकास हेतु सर्वोतम सुविधाएँ एवं अवसर प्रदान करता रहेगा।

इसके अतिरिक्त मनोरंजन हेतु हरफनमौला खेल, तंबोला, रिक्वेस्ट स्टॉल, मटकी गेम्स आदि की व्यवस्था की गई थी। बच्चों के मनोरंजन को और अधिक रोचक बनाने के लिए जायंट व्हील एवं अन्य झूलों की भी विशेष व्यवस्था की गई, जिनका बच्चों ने खूब आनंद उठाया।

वि‌द्यालय के प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया  ने अपने संबोधन में कहा, "इस कार्निवल का आयोजन हमारे विद्यार्थियों के लिए एक अनूठा और यादगार अनुभव रहा।विद्यालय की डायरेक्टर अनुमेहा सिंह व श्वेता सिंह  ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों का मनोरंजन होता है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है, विशेषकर जब वे स्वयं अपने-अपने स्टॉल लगाते हैं।"

कार्निवल का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत स्मरणीय रहा, जिसने उन्हें आनंद, उत्साह और सीखने के बहुमूल्य अवसर प्रदान किए। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या डॉ. वर्षा भारद्वाज ने भी बच्चों को प्रसन्न एवं उत्साहित देखकर उन्हें हार्दिक बधाई दी और इस सफल आयोजन की सराहना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts