कड़ाके ठंड में  ट्राफी जीतने के लिए पसीना बहा रहे खिलाड़ी 

ट्राई बेकर में थंडर फुटबॉल क्लब गढ़वाल ने मेरठ फुटबॉल क्लब को 5-4 से हराअगले दौर में प्रवेश किया

मेरठ। रजबन ताल कटोरा मैदान में  चल रहे चौ. जगन सिंह तोमर नोवां  ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को  दूसरे दिन चार मैच खेले गए।  जिसमें मुख्य अतिथि हेल्प पॉइंट फाइनेंस कंपनी की डायरेक्टर अन्वी सिंह और कारगिल योद्धा ऋषिपाल सिंह रहे। 

 पहला मुकाबला थंडर फुटबॉल क्लब गढ़वाल और मेरठ फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया।  मैच बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा दोनों ही टीमों ने एक दूसरे की रक्षा पंक्ति की परीक्षा ली। लेकिन मध्यांतर तक कोई गोल नहीं हो पाया, मध्यांतर के बाद मैच के 52 वे  मिनट में मेरठ फुटबॉल क्लब के अंकित सिंह ने शानदार गोल मारकर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया। लेकिन थंडर फुटबॉल क्लब गढ़वाल के खिलाड़ी हर नहीं मानने वाले थे।  4 मिनट के अंदर ही मैच के 56 वे  मिनट में सचिन रावत ने शानदार राइट फुटर से गोल मारकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।  अंत में मुकाबला बराबरी पर रहा अंत में ट्राई बेकर में थंडर फुटबॉल क्लब गढ़वाल ने मेरठ फुटबॉल क्लब को 5-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

 दूसरा मुकाबला  मुजफ्फरनगर फुटबॉल क्लब और एलिट फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया।  इस मैच के मुख्य अतिथि  राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष मलिक रहे । इस  मुकाबला के 15 मिनट में ही राहुल बालियान के गोल पर मुजफ्फरनगर ने बढ़त ले ली।मैच के 29 मिनट में अभिनव मलिक के शानदार गोल से मुजफ्फरनगर ने मुकाबला  2-0 से जीत लिया। तीसरा मुकाबला डिफेंस यूनाइटेड और एबीसीडी फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया।एबीसीडी  चौथा मैच स्पार्टन क्लब और मेरठ स्पोर्टिंग के बीच खेला गया मेरठ स्पोर्टिंग के कुशाग ने शानदार  खेल का प्रदर्शन किया और मैच के 25 मिनट में शानदार गोल मारकर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया, मैच के 30 वे  मिनट में लक्ष्य ने शानदार गोल अपनी टीम को 2-0 से जीत दिला दी और  मेरठ स्पोर्टिंग ने अगले दौर में प्रवेश किया। 

अंडर 15 आयु वर्ग के भी मैच खेले गए जिसमें पहला मैच आर्यन फुटबॉल क्लब ने एबीसीडी फुटबॉल क्लब को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला चंदा फुटबॉल क्लब और जफर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें जूनियर  राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी आरव तोमर की हैट्रिक  सहित चार गोलो के बलबूते पर चंदा क्लब ने 4-0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।इसके बाद खन्ना बोल के ड्रॉ निकल गए आयोजन सचिव पवन तोमर और राजेश यादव ने बताया चार मैच खेले जाएंगे, जिसमें कल  कालका फुटबॉल क्लब हिमाचल और मुरादाबाद उत्तर प्रदेश व गढ़वाल और बिहार की टीम के मैच दर्शकों के आकर्षण का केंद्र होंगे। इस मौके पर लव पाल सिंह शैलेंद्र पवार डॉ अमित चौधरी सुधीर भटनागर संजय यादव जॉन अशोक भटनागर सुशील भटनागर आदि लोग मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts