गृहकर जमा करवाने वालों की भीड़, अतिरिक्त काउंटर खोलने की मांग
पार्षदों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
मेरठ। नगर निगम स्थित गृहकर बिल काउंटर पर बिल जमा करने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए निगम पार्षदों ने मंगलवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर शहर में अतिरिक्त काउंटर खोलने की मांग की है।
नगर निगम कार्यकारिणी के निवर्तमान सदस्य फ़ज़ल करीम के नेतृत्व में सर्वदलीय पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त सौरभ गंगवार से मिला और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि नौचंदी परिसर स्थित ओवरहेड टैंक ग्राउंड में हाउस टैक्स बिल भुगतान काउंटर खोला जाए ताकि लोगों को नगर निगम स्थित काउंटर पर उमड़ रही भीड़ से छुटकारा मिल सके। पार्षदों ने वार्ड नंबर 56, 71, 72, 73, 75, 80, 81, 82, 83, 84, 85, 86, और 87 नंबर वार्डों के हाउस टैक्स बिल जमा करने का काउंटर नौचंदी परिसर में खोलने की मांग की है। हवाला दिया गया कि इससे टैक्स कलेक्शन में भी बढ़ोतरी होगी। बता दें कि नौचंदी परिसर स्थित इसी स्थान पर पहले से ही वॉटर बिल जमा करने का काउंटर मौजूद है। नगर आयुक्त से मिलने वालों में पूर्व पार्षद भाई गफ्फार, फ़ज़ल करीम पार्षद, पार्षद अभिनव अरोड़ा, पार्षद संजय सैनी, पार्षद सुमित शर्मा, पार्षद रिज़वान अंसारी, पार्षद रेशमा दिलशाद सैफी, पार्षद गुड्डी अफजाल चौधरी और पार्षद रिहाना शहज़ाद शामिल थीं।


No comments:
Post a Comment