मेरठ रेंज में एक वर्ष में 336 बदमाशों से भुठभेड़ ,9 को पुलिस ने मार गिराया
ऑपरेशन कनविक्शन में 13 हजार 38 मामले में कराई सजा
561अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेरठ। वर्ष 2025 मेरठ रेंज की पुलिस के लिए काफी अच्छा रहा। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल का रास्ता दिखाया। मेरठ ,बुंलदशहर,हापुड व बागपत में इस दौरान 336 भुठभेड़ हुई। इस दौरान 9 बदमाशों को पुलिस ने ढेर कर दिया। जबकि 371 बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए।
डीआईजी कलानिधी नैथानी ने बताया अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए वर्ष 2025 में अपराध नियत्रण, त्वरित न्याय और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के ऑपरेशन विवेचना, ऑपरेशन पहचान, ऑपरेशन प्रहार, ऑपरेशन संचार,ऑपरेशन शस्त्र, ऑपरेशन जालसाज, ऑपरेशन त्रिनेत्र , ऑपरेशन ब्लैक कैट,ऑपरेशन नकेल को शुरू किया गया।
उन्होंने बताया में ऑपरेशन संचार में परिक्षेत्र में चौकी प्रभारियों व हल्का प्रभारियों को 562 स्थायी सीयूजी आंवटित किए गये। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 69391 सीसीटीवी कैमरे लगाए गये। ऑ़परेशन पहचान के तहत 28287 का सत्यापन किया गया। 447 को जिला बदर किया गया।47 की संपत्ति कुर्क की गयी। 218 पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी। 714 की हिस्ट्रीशीटर खोली गयी। रेंज के 4 अपराधियों पर एनएसए की कार्रवाई की गयी। इस दाैरान गैंग स्टर के 954 अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। ऑपरेशन शस्त्र में 3425मुकदमे किए गये जिसमें 2351हथियार व 5455 कारतूस बरामद किए गये । ऑपरेशन विवेचना के तहत रेंज में 31434 विवेचनाओं निस्तारण किया गया। 37871लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 2628 लोगों ने कार्ट में आत्मसर्मपण किया। ऑपरेशन कनविन्शन के तहत 13038 मामले में सजा करायी गयी। चार को मृत्युदंड की सजा सुनाई गयी। 875 अपराधियाें को आजीवन कारावास हुआ। 528 को दस साल या उससे अधिक की सजा सुनाई गयी। मिशन शक्ति के तहत महिला संबधित 331 मुकदमे में 445 को सजा हुई। 59 को आजीवन कारवास हुआ। वर्ष 2026 मे साइबर क्राइम, जनसुनवाई तथा महिलाओ एवं बच्चो के विरुद्ध अपराधो मे कमी लाने हेतु विशेष ध्यान दिया जाएगा ।
जिलेवार सूची
मेरठ- अभियोग-78 , गिरफ्तार अभियुक्त- 382
बुलन्दशहर- अभियोग-96, गिरफ्तार अभियुक्त- 415, (2 NSA)
बागपत- अभियोग-21 , गिरफ्तार अभियुक्त- 99, (2 NSA)
हापुड़ - अभियोग-23 , गिरफ्तार अभियुक्त- 78
➡️ आपरेशन H.S - अभियान के दौरान खोली गयी कुल हिस्ट्रीशीट- 714
जनपद मेरठ- 358, बुलन्दशहर- 210, बागपत- 90, हापुड- 56
➡️ ऑपरेशन शस्त्र के अन्तर्गत कार्यवाही- पंजीकृत अभियोग-3425, कुल अभियुक्त- 3638, बरामद अवैध शस्त्र- 2351, कारतूस- 5455, बरामद शस्त्र फैक्ट्री - 09 ( मेरठ-7, बागपत-1, हापुड़-1)
जनपद मेरठ- गिरफ्तार अभियुक्त-1096, अवैध शस्त्र-844, कारतूस-3590
जनपद बुलन्दशहर- गिरफ्तार अभियुक्त-1907, अवैध शस्त्र-870, कारतूस-1142
जनपद बागपत- गिरफ्तार अभियुक्त-296, अवैध शस्त्र-297, कारतूस-334
जनपद हापुड़- गिरफ्तार अभियुक्त-339, अवैध शस्त्र-340, कारतूस-389
➡️ पुलिस मुठभेड़- कुल मुठभेड़- 336, घायल अभियुकत- 371, मृत अभियुक्त- 09 (05 STF द्वारा), कुल गिरफ्तार अभियुक्त- 561
मेरठ- कुल मुठभेड़- 147, घायल अभियुकत- 157, मृत अभियुक्त- 03, कुल गिरफ्तार अभियुक्त- 248
बुलन्दशहर- कुल मुठभेड़- 93, घायल अभियुकत- 109, मृत अभियुक्त- 02, कुल गिरफ्तार अभियुक्त-150
बागपत- कुल मुठभेड़-57, घायल अभियुकत- 61, मृत अभियुक्त- 01, कुल गिरफ्तार अभियुक्त- 102
हापुड़- कुल मुठभेड़- 39, घायल अभियुकत- 44, मृत अभियुक्त- 03, कुल गिरफ्तार अभियुक्त- 61
➡️ पुरस्कार घोषित अपराधी- कुल पुरस्कार घोषित अपराधी - 417
जनपद मेरठ-192, बुलन्दशहर-87, बागपत-97, हापुड- 41
➡️ गुण्डा अधिनियम- कुल अभियुक्त-1750, जिला बदर- 462, जिला बदर के उपरान्त गिरफ्तार- 34
मेरठ- अभियुक्त- 577 , जिला बदर- 268, जिला बदर के उपरान्त गिरफ्तार- 07
बुलन्दशहर- अभियुक्त- 700, जिला बदर- 89, जिला बदर के उपरान्त गिरफ्तार- 08
बागपत- अभियुक्त- 302 , जिला बदर- 75, जिला बदर के उपरान्त गिरफ्तार- 15
हापुड़- अभियुक्त- 171 , जिला बदर- 30, जिला बदर के उपरान्त गिरफ्तार- 04
➡️ एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही- कुल पंजीकृत अभियोग-333, गिरफ्तार अभियुक्त-427
मेरठ- पंजीकृत अभियोग-100, गिरफ्तार अभियुक्त-168
बुलन्दशहर- पंजीकृत अभियोग-174, गिरफ्तार अभियुक्त-185
बागपत- पंजीकृत अभियोग-25, गिरफ्तार अभियुक्त-31
हापुड़ - पंजीकृत अभियोग-34, गिरफ्तार अभियुक्त-43
➡️ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही-
कुल पंजीकृत अभियोग-3266, गिरफ्तार अभियुक्त-3339, बरामद शराब- 29700 लीटर
मेरठ- पंजीकृत अभियोग-677, गिरफ्तार अभियुक्त-724, बरामद शराब- 12416 लीटर
बुलन्दशहर- पंजीकृत अभियोग-1965, गिरफ्तार अभियुक्त-1973, बरामद शराब- 10508 लीटर
बागपत- पंजीकृत अभियोग-224, गिरफ्तार अभियुक्त-233, बरामद शराब- 3194 लीटर
हापुड़- पंजीकृत अभियोग-400, गिरफ्तार अभियुक्त-409, बरामद शराब- 3582 लीटर
➡️ प्रमुख अपराधो हत्या, लूट, डकैती, गृह भेदन मे विगत वर्ष के सापेक्ष कमी दर्ज की गई।
➡️ आपरेशन विवेचना - कुल निस्तारित विवेचना -31434
मेरठ- 11865, बुलन्दशहर- 12085, बागपत- 3628, हापुड- 3856
➡️ वांछित अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही – कुल 61295 अभियुक्त नामजद व प्रकाश मे आये जिनमे से 37071 गिरफ्तार, 2628 द्वारा माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण, 9 अपराधी मुठभेड़ मे मृत तथा 21361 का 7 वर्ष से कम सजा होने पर बिना गिरफ्तारी चालान किया गया, इस प्रकार वांछितो के विरुद्ध कार्यवाही का प्रतिशत 99.65 रहा ।
➡️ विभिन्न अपराधो के अन्तर्गत सजा- सजा हुए वाद-13038, सजा हुए वादो मे कुल अपराधी-15449
04- मृत्युदण्ड (बु0शहर), 875- आजीवन कारावस, 528- 10 वर्ष से अधिक की सजा, 14042- अन्य सजा
जनपद मेरठ- सजा हुए वाद-3750, सजा हुए वादो मे कुल अपराधी-4691,
आजीवन कारावास-252, 10 वर्ष से अधिक की सजा-129, अन्य सजा-4310
जनपद बुलन्दशहर- सजा हुए वाद- 5650, सजा हुए वादो मे कुल अपराधी-6002,
आजीवन कारावास-357, 10 वर्ष से अधिक की सजा-256, अन्य सजा-5385
जनपद बागपत- सजा हुए वाद-1103, सजा हुए वादो मे कुल अपराधी-1445,
आजीवन कारावास-95, 10 वर्ष से अधिक की सजा-69, अन्य सजा-1281
जनपद हापुड़- सजा हुए वाद-2535, सजा हुए वादो मे कुल अपराधी-3311,
आजीवन कारावास-171, 10 वर्ष से अधिक की सजा-74, अन्य सजा-3066
➡️ नये कानून (BNS) के अंतर्गत सजा- सजा हुए वाद- 84, सजा हुए अभियुक्त- 94
मेरठ- सजा हुए वाद- 62, सजा हुए अभियुक्त- 70
बुलन्दशहर- सजा हुए वाद- 04, सजा हुए अभियुक्त- 04
बागपत- सजा हुए वाद- 05, सजा हुए अभियुक्त- 06
हापुड़- सजा हुए वाद- 13, सजा हुए अभियुक्त- 14
➡️ महिला सम्बन्धी अपराधो मे कुल सजा- 331 अभियोगो मे 445 आरोपियों को सजा, 59 आरोपियों को हुआ आजीवन कारावास
मेरठ- अभियोग- 93, अभियुक्त- 130
बुलन्दशहर- अभियोग- 125, अभियुक्त- 162
बागपत- अभियोग- 33, अभियुक्त- 48
हापुड़- अभियोग- 80, अभियुक्त- 105
➡️ मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सजा (22.09.2025 से) - 99 अभियोगो मे 142 अभियुक्तो को सजा
मेरठ- अभियोग- 19, अभियुक्त- 25
बुलन्दशहर- अभियोग- 29, अभियुक्त- 42
बागपत- अभियोग- 19, अभियुक्त- 27
हापुड़- अभियोग- 32, अभियुक्त- 48


No comments:
Post a Comment