भारत ने दक्षिण को हरा कर सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा 

हार्दिक और वरुण के आगे साउथ अफ्रीका का सरेंडर

अहमदाबाद । टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपना दबदबा दिखाते हुए एक और सीरीज पर कब्जा कर लिया। अहमदाबाद में टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हरा दिया। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को पस्त कर दिया और ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 231 रन बनाए है। साउथ अफ्रीका पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। तिलक ने 42 गेंदों का सामना कर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक ने 38 गेंदों पर पांच चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts