हाईकोर्ट बेंच ...

22 जिलों में 17 दिसम्बर को ठप रहेगा कारोबार 

 बंद को सफल बनाने के लिए अधिवक्ताओं ने उतारी 35 टीमों 

  मेरठ । आगामी 17 दिसम्बर को मेरठ समेत 22 जिलो में वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग लोग लेकर कारोबार पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान व्याापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, पेटोल पंप पूरी तरह बंद रहेगे। बंद को पूरी तरह सफल बनाने के लिए  मेरठ में 35 टीमों को गठन किया गया है। जो अपने आसपास के क्षेत्र में बंद पर नजर रखेगे। वही मेरठ बंद का समर्थन अधिवक्ताओं को हर ओर से मिल रहा है। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन में अब चिकित्सकों का भी समर्थन मिल गया है। इसी क्रम में सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेरठ ने अधिवक्ताओं की बंदी के समर्थन में एकजुटता दिखाई और सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया।डॉ. मनीषा त्यागी ने कहा कि यह लड़ाई किसी एक वर्ग की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के अधिकारों से जुड़ी हुई है। जब तक समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर अपनी आवाज नहीं उठाएंगे, तब तक यह मांग पूरी नहीं होगी। उन्होंने चिकित्सक समुदाय से सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील भी की।आईएमए सचिव डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं का आंदोलन वर्षों से चल रहा है और अब समय आ गया है कि सभी पेशेवर संगठन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि ओपीडी सेवाएं बंद रखने का निर्णय प्रतीकात्मक विरोध के रूप में लिया गया है, जबकि इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह चालू रहीं, ताकि किसी मरीज को असुविधा न हो।आईएमए मेरठ की अध्यक्ष डॉ. मनीषा त्यागी और सचिव डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे विशाल और घनी आबादी वाले क्षेत्र के लिए हाईकोर्ट बेंच एक लंबे समय से लंबित और जायज मांग है। उन्होंने कहा कि न्याय तक आसान पहुंच आम जनता का अधिकार है और बेंच की स्थापना से न केवल अधिवक्ताओं बल्कि आम नागरिकों को भी राहत मिलेगी।

वाहनों पर किया जा रहा बंद का प्रचार 

मेरठ बंद को सफल बनाने के लिए अधिवक्ताओं ने पूरी तरह जान फूंक दी है। शहर व देहात क्षेत्र में वाहनाें माइक से अधिकक्ताओं के द्वारा मेरठ बंद का ऐलान किया जा रहा है। बकायदा यह बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट की मेरठ बेंच क्यों जरूरी है। प्रचार वाहन से पर्च बांटे जा रहे है। 

 मेरठ बंद को लेकर पुलिस की ओर से तैयारी आंरभ 

 आगामी 17 दिसम्बर को हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर मेरठ बंद को देखते हुए पुलिस ने तैयारी आरंभ कर दी है। बंद के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसके पुलिस अधिकारी मंथन करने में जुटे है। 

 जिला बार एसो. के अध्यक्ष  राजीव त्यागी ने बताया मेरठ बंद को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। बंद का समर्थन हर तरफ से मिल रहा है। मेरठ का बंद अभूतपूर्व होगा। बंद को सफल बनाने के लिए 35 टीमों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों के पदाधिकारी से लागातार वार्ता की जा रही है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts