क्लेट 2026 एडिमशन  टेस्ट  में के एल के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा 

मेरठ। बुधवार को जारी किए गये  क्लेट 2026 एडिमशन  टेस्ट में के एल के छात्रों ने प्रतिभा दिखाई है। अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के 8 छात्रों ने एडिमिशन े टेस्ट पास करते हुए ऑल इंडिया रैकिंग बनायी है। जिसमें  धैर्य चहल ने 238 रेवा जायसवाल ने 398, मुदित सिंह ने 993, ओम दुबे ने 1165, सार्थक मलि ने 1628, सक्षम कुमार पटेल ने 2396, अदित्री मित्तल ने 4898 तथा तेजस्वी सैन 13831 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय का अपितु पूरे मेरठ का ना रोशन कर दिया।विद्यालय के प्रबंधक वर्ग व प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने विद्यार्थियों क इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि छात्रों की यह सफलता अन्य विद्यार्थिव के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts