घरों और छोटे व्यवसायों के लिए मार्केट में आया जीऑन का ऑल-इन-वन पॉवर बैकअप सॉल्यूशन
इंटीग्रेटेड इन्वर्टर के साथ 95 प्रतिशत तक कम बिजली खपत, मरम्मत-फ्री और भरोसेमंद पॉवर बैकअप
नयी दिल्ली, दिसंबर, 2025 : देश के कई हिस्सों में आज भी बिजली कटौती, वोल्टेज की उतार–चढ़ाव और अनिश्चित सप्लाई आम समस्या बनी हुई है। ऐसे हालात में घरों और छोटे व्यवसायों के लिए निर्बाध और भरोसेमंद पॉवर बैकअप सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि जरूरत बन चुका है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए, एनर्जी स्टोरेज कंपनी- जीऑन ने एक ऐसा समाधान पेश किया है, जो मौजूदा जरूरतों के हिसाब से एक व्यावहारिक और भरोसेमंद विकल्प पेश करता है। जीऑन, जो 60 वर्षों की विरासत वाली काबरा एक्सट्रूज़न टेक्निक लिमिटेड और दशकों का इंजीनियरिंग अनुभव रखने वाले कोलसाइट ग्रुप का हिस्सा है, जो जी लिथियम इंटीग्रेटेड इन्वर्टर सल्यूशन लॉन्च किया है, जो अगली पीढ़ी का ऑल-इन-वन पॉवर बैकअप सिस्टम है। इस सिस्टम की खास बात यह है कि इसमें इन्वर्टर और बिल्ट-इन लिथियम-आयन बैटरी को एक ही कॉम्पैक्ट बॉक्स में शामिल किया गया है। ऐसे में, यह लॉन्च तेज़ी से बढ़ते इंटीग्रेटेड इन्वर्टर सेगमेंट में कंपनी की उपस्थिति को और मज़बूत करेगा।
भारत में आज चार करोड़ से अधिक घर और छोटे व्यवसाय ऐसे हैं, जिनका दैनिक कामकाज पॉवर बैकअप पर निर्भर है। खासतौर पर अर्ध-शहरी और मध्य एवं पूर्वी भारत के कई इलाकों में वोल्टेज की समस्या और कामकाज के दौरान कटौती आम बात है। ऐसे क्षेत्रों में घरों और छोटे व्यवसायों के लिए स्थिर और भरोसेमंद पॉवर बैकअप की जरूरत और भी बढ़ जाती है।
इंडस्ट्री के अनुमान बताते हैं कि देश में अब भी करीब 70 प्रतिशत बैकअप सिस्टम पुराने लेड-एसिड इन्वर्टर सिस्टम्स पर आधारित हैं। इन सिस्टम्स में पानी भरने, वायरिंग की देखरेख, बार-बार मरम्मत और समय के साथ प्रदर्शन घटने जैसी परेशानियाँ बनी रहती हैं। आज के उपभोक्ता ऐसे समाधान चाहते हैं, जो लंबे समय तक चलें, मरम्मत की झंझट से मुक्त हों और कुल खर्च भी कम रखें। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही जी लिथियम इंटीग्रेटेड इन्वर्टर को डिज़ाइन किया गया है। यह एक सील्ड, ऑल-इन-वन यूनिट है, जिसमें इन्वर्टर और लिथियम बैटरी पहले से ही इंटीग्रेटेड हैं। इससे अलग-अलग बैटरियों, भारी केबलिंग या अतिरिक्त सेट-अप की आवश्यकता नहीं रहती। इसका कॉम्पैक्ट डिज़ाइन न सिर्फ इंस्टॉलेशन को आसान बनाता है, बल्कि घर, क्लिनिक, छोटे रिटेल स्टोर, ऑफिस और व्यावसायिक उपयोग के लिए प्रभावी समाधान भी है।
जी लिथियम में एडवांस्ड लिथियम-आयरन-फॉस्फेट (लाइफपीओ4) प्रिज़मैटिक सेल्स का उपयोग किया गया है, जिन्हें इंटेलिजेंट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग क्षमता और मल्टी-लेयर सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं, जो बेहतर सुरक्षा, स्थिर परफॉर्मेंस और लंबी ऑपरेटिंग लाइफ सुनिश्चित करते हैं।
यह सिस्टम पारंपरिक लेड-एसिड बैटरियों की तुलना में कहीं अधिक टिकाऊ है और इसमें किसी तरह की नियमित देखभाल की जरूरत नहीं होती। न पानी भरने की चिंता, न जंग लगने की परेशानी और न ही बार-बार सर्विस कॉल्स। इसका सीधा फायदा ग्राहकों के कम खर्च और डीलर पाटनर्स के लिए कम शिकायतों के रूप में मिलता है। जी लिथियम रेंज में घरों के सामान्य उपयोग से लेकर ज्यादा पॉवर की माँग वाले छोटे व्यवसायों के लिए अलग-अलग मॉडल्स उपलब्ध हैं। इससे डीलर्स एक ही प्रोडक्ट लाइन के जरिए घरों, क्लीनिक, छोटे रिटेल स्टोर्स, ऑफिस और हल्के व्यावसायिक उपयोग को आसानी से कवर कर सकते हैं।
जीऑन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद काबरा जी ने कहा, "आज पॉवर बैकअप में कीमत से ज्यादा उसका लंबे समय तक चलना और काम आना मायने रखता है। यूज़र्स चाहते हैं कि हर चार्ज पर ज्यादा पॉवर मिले और बार-बार निगरानी या मरम्मत की जरूरत न पड़े। जी लिथियम में लिथियम टेक्नोलॉजी, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और इन्वर्टर को एक साथ जोड़ा गया है, जिससे यह बिना किसी झंझट के स्थिर और भरोसेमंद परफॉर्मेंस देता है, जो आम लेड-एसिड सेट-अप में संभव नहीं हो पाता।"
घर और ऑफिस में लगातार बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया जी लिथियम स्वच्छ और स्थिर बिजली सप्लाई देता है। इससे मेडिकल उपकरण, लैपटॉप, वाई-फाई सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे और बिलिंग मशीन जैसे संवेदनशील उपकरण सुरक्षित रहते हैं। इसका आसान डिस्प्ले सिस्टम की स्थिति को एक नज़र में समझने में मदद् करता है। कुल मिलाकर, जी लिथियम उन लोगों के लिए एक भरोसेमंद और भविष्य के लिए तैयार पॉवर बैकअप है, जो कम मरम्मत, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और लंबे समय तक काम करने वाली सुविधा चाहते हैं। यह न सिर्फ ग्राहकों को संतुष्ट रखता है, बल्कि डीलर्स और पार्टनर्स के लिए भी एक लाभकारी समाधान है।


No comments:
Post a Comment