एडीजी, डीआईजी और एसएसपी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे, सुरक्षा का भरोसा दिलाया

मेरठ। दिल्ली धमाके के बाद शहर में संजीदगी बढ़ती जा रही है। मंगलवार शाम एडीजी जोन भानु भास्कर, डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी और एसएसपी डा. विपिन ताडा ने संयुक्त रूप से फुट पेट्रोलिंग करते हुए शहर की जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

तीनों अफसरों ने बाजारों में रुक रुककर लोगों से बात भी की। एडीजी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। जनता भी अपनी जिम्मेदारी निभाए। कहीं किसी भी तरह की संदिग्धता सुरक्षा के दृष्टिगत दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें।

 बाजारों से निकली फुट पेट्रोलिंग

फुट पेट्रोलिंग घंटाघर मुख्य बाजार से शुरु हुई। यहां से सर्राफा बाजार, गुजरी बाजार, लिसाड़ीगेट, हापुड़ अड्डा के रास्ते विभिन्न बाजारों, गलियों व संवेदनशील स्थानों से होते हुए बेगमपुल पर पहुंचकर संपन्न हुई। बीच बीच में अफसरों ने लोगों से बात की और उनसे सुझाव भी लिए।

अफसर बोले- गंभीर होकर निभाएं जिम्मेदारी

पैदल मार्च के दौरान तीनों अफसरों ने तैनात पुलिस बल को हाई-विजिबिलिटी ड्यूटी, भीड़ नियंत्रण, संदिग्ध व्यक्तियों की प्रभावी निगरानी के निर्देश दिए। इसके अलावा डीआईजी कलानिधि नैथानी ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई अमल में लाने की बात कही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts