आईआईएमटी एकेडमी में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी में शिक्षक- शिक्षिकाओं के ज्ञानवर्धन और विकास के लिए सीबीएसई की ओर एक आवश्यक और महत्वपूर्ण विषय, क्लासरूम मैनेजमेंट से संबंधित दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया गया।
आईआईएमटी विवि के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल , प्रबंध संचालिका पियांशु अग्रवाल ने शिक्षकों के विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ एकेडमी के डायरेक्टर डॉ.पी के शर्मा , सी बी एस ई की रिसोर्स पर्सन दीपांशी (लेखक, एजुकेटर, सोशल मीडिया मैनेजर, इंग्लिश ट्रेनर)और पायल सचदेवा जी (इन्नोवेटिव टीचिंग स्ट्रैटेजीस, शिक्षकों और विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए कार्यरत)एवं एकेडमी की प्रधानाचार्या अलका शर्मा के द्वारा विद्या की देवी सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया । एकेडमी की शिक्षिकाओं ने सरस्वती वंदना की शानदार गायन प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी।
दीपांशी एवं पायल सचदेवा रिसोर्स पर्सन ऑफ़ सीबीएसई ने ट्रेनिंग कैपेसिटी बिल्डिंग, विषय क्लासरूम मैनेजमेंट के अंतर्गत छात्रों की समस्याओं जैसे कक्षा में अनुपस्थित रहना, अध्ययन ना करना,कक्षा में पढ़ाई की ओर ध्यान ना देना, शिक्षकों की बातों पर ध्यान ना देना, समय पर कार्य न करना,आपस में बातचीत एवं बहस करना, आदि पर विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। "शिक्षकों और विद्यार्थियों का आत्मिक संबंध एवं नैतिक शिक्षा द्वारा विद्यार्थियों का विकास संभव "के विषय में बताया। शिक्षकों को विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा अनेक ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त हुई ।कार्यक्रम के अंत में एकेडमी की प्रधानाचार्या अलका शर्मा जी ने विभिन्न स्कूलों से आए सभी शिक्षकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


No comments:
Post a Comment