सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण व रजत पदक

मेरठ। बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में  6 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित हुई प्रदेशीय 10वीं सब जूनियर बालक बालिका तीरंदाजी प्रतियोगिता में मेरठ जनपद के गुरुकुल प्रभात आश्रम धनुर्विद्या संस्थान के खिलाड़ियों ने सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बाराबंकी में प्रतिभाग किया। 

प्रतियोगिता में गुरुकुल प्रभात आश्रम धनुर्विद्या संस्थान के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रिकर्व इवेंट की ओलम्पिक राउंड प्रतिस्पर्धा में विशु ने स्वर्ण पदक जीता और विवेक ने इंडियन राउंड इवेंट व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा के ओलिंपिक राउंड में रजत पदक जीता। साथ ही रिकर्व इवेंट ओलम्पिक राउंड टीम प्रतिस्पर्धा में विशु, जयकुमार, हर्ष, मानवेंद्र ने रजत पदक जीतकर गुरुकुल प्रभात आश्रम धनुर्विद्या संस्थान का नाम रोशन किया। सोमवार को खिलाड़ियों के मेरठ स्थित गुरुकुल प्रभात आश्रम धनुर्विद्या संस्थान पहुंचने पर उनका स्वागत हुआ।

गुरुकुल प्रभात आश्रम धनुर्विद्या संस्थान के गुरु कुलाधिपति स्वामी विवेकानंद  महाराज ने सभी खिलाड़ियों व गुरुकुल प्रभात आश्रम धनुर्विद्या संस्थान में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे भारतीय खेल प्राधिकरण (साई ) के प्रशिक्षक विकास शास्त्री जी को शुभ आशीर्वाद देते हुए भविष्य में ओर अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts