आईपीएस के समीर सिंह का खेलो इंडिया कैंप में चयन

मेरठ। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (आईपीएस) के बास्केटबॉल खिलाड़ी समीर सिंह का खेलो इंडिया बास्केटबॉल कैंप 2025-26 के लिए चयन हुआ है। यह कैंप अहमदाबाद में आयोजित होगा। 

देश भर से सिर्फ 18 खिलाड़ियों का ही इस कैंप के लिए चयन हुआ है। उत्तर प्रदेश और मेरठ बास्केटबॉल एसोसिएशन ने समीर के चयन पर उन्हें बधाई दी है। मेरठ बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मिर्जा शाहबाज बेग समीर के चयन को पूरे प्रदेश के लिए गौरव बताया है। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक डीपी सिंह के अनुसार समीर का चयन युवाओं के लिए प्रेरणा है। समीर की इस उपलब्धि में उनके कोच उमर मिर्जा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच अमरजीत सिंह ने भी समीर के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की।मेरठ बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ जैन, संयुक्त सचिव अंकुर पंवार, कोच हरिंदर, उपाध्यक्ष संजय सिरोही और असलम ने भी समीर को खेलो इंडिया बास्केटबॉल कैंप के लिए चयन पर बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts