पंखे से लटका मिला नवविवाहिता का शव
मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
मेरठ। फलावदा थाना क्षेत्र के गडीना गांव में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतका के ससुर को हिरासत में ले लिया है, जबकि पति समेत अन्य फरार हैं।
मृतका की पहचान हस्तिनापुर के सैदपुर गांव निवासी आशा (पुत्री तेजपाल) के रूप में हुई है। उसकी शादी छह महीने पहले गडीना गांव के कुलदीप (पुत्र ईलम सिंह) से हुई थी। मायके वालों के अनुसार, कुलदीप शराब का आदी था, जिसके कारण घर में अक्सर झगड़े होते थे।
शुक्रवार देर शाम आशा का शव घर के एक कमरे में पंखे से लटका मिला। ससुराल वालों ने शव को पंखे से उतारा और मायके वालों को सूचना दी। सूचना मिलने पर आशा के भाई मनोज और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। आशा को मृत देखकर उनमें कोहराम मच गया।उन्होंने हत्या कर शव को पंखे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कुलदीप के पिता ईलम सिंह को हिरासत में लिया। कुलदीप और परिवार के अन्य सदस्य फिलहाल फरार हैं।
पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के भाई मनोज ने बताया कि दो दिन पहले भी कुलदीप ने शराब के नशे में आशा के साथ मारपीट की थी। जानकारी मिलने पर वे ससुराल पहुंचे थे, जहां पंचायत भी हुई थी। उस दौरान कुलदीप ने माफी मांगते हुए भविष्य में आशा को परेशान न करने का आश्वासन दिया था।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment