सिविल वर्दी में पुलिस कर्मियों का शराब को सेवन करने का वीडियो वायरल
मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-58 पर सिविल वर्दी में कुछ पुलिसकर्मी सड़क पर शराब पीते हुए कैमरे में कैद हो गए। राहगीरों द्वारा बनाए गए इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
यह घटना शुक्रवार देर रात दौराला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुई। एक निजी वाहन सड़क किनारे रुका, जिससे उतरे चार पुलिसकर्मियों ने सड़क पर ही शराब पीना शुरू कर दिया। उन्होंने गाड़ी की छत पर शराब की बोतल रखकर खुलेआम शराब का सेवन किया।
जब आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया। इसके बाद तुरंत दौराला थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शराब पी रहे पुलिसकर्मियों को अपना स्टाफ बताकर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। इस पर क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी फैल गई।स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि यदि कोई आम व्यक्ति सड़क पर खुलेआम शराब पीता तो पुलिस तुरंत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देती, लेकिन पुलिसकर्मियों के मामले में उन्हें बचाया जा रहा है।मामले का संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों ने संबंधित पुलिसकर्मियों की पहचान कर जांच के आदेश दिए हैं।


No comments:
Post a Comment