तंत्र मंत्र के चलते  एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर शव को खेत में दफनाया 

मॉ चिल्लाती रही बेटी को मॉ पर नहीं आया रहम 

शहडोल,एजेंसी । मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटा अंधविश्वास में इतना बह गया कि उसने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। बेटे ने अपना गुनाह छिपाने के लिए मां के शव को खेत में दफना दिया और इस काम में बेटे की मदद उसके ही चाचा के लड़के ने की। हालांकि जुर्म बहुत दिनों तक छिपा नहीं रहता। मामला प्रकाश में आने के बाद आरोपी को पकड़ लिया है। 

घटना एमपी के शहडोल जिले के छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित झिकबिजुरी चौकी क्षेत्र के ग्राम कुटेला की है।सत्येंद्र अपने चाचा की मौत और बच्चों की बीमारी का कारण मां को मान बैठा था। जादू-टोना के संदेह में उसने अपने ही खून का रिश्ता मिट्टी में मिला दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब मां रहम की भीख मांग रही थी और कह रही थी कि बेटा मुझे  मत मार, तब भी बेटा तब तक मारता रहा, जब तक मां की सांसें थम नहीं गईं। हत्या के बाद बेटे ने भतीजे और अन्य परिजनों के साथ मिलकर मां के शव को खेत में दफना दिया।  परिवार के गुलाब सिंह, अमन सिंह और अमोद सिंह की मदद से मां का शव छिपाने की कोशिश की गई, पुलिस ने जब खेत की खुदाई कर शव निकाला तो पूरा गांव दहशत में आ गया, पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।  

पुलिस जांच में सामने आई ये बात

पुलिस जांच में सामने आया कि सत्येंद्र अपने चाचा की मौत और बच्चों की बीमारी का कारण मां को मान बैठा था। जादू-टोना के संदेह में उसने अपने ही खून का रिश्ता मिट्टी में मिला दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब मां रहम की भीख मांग रही थी और कह रही थी कि बेटा मुझे  मत मार, तब भी बेटा तब तक मारता रहा, जब तक मां की सांसें थम नहीं गईं।

2 दिन पहले भी एक बेटे ने की थी मां की हत्या

दो दिन पहले ब्यौहारी क्षेत्र के बरकछ गांव में भी एक बेटे ने अपनी मां की हत्या की थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं बताती हैं कि शहडोल अंचल में अंधविश्वास और जादू-टोना की जड़ें कितनी गहरी हैं। 

बोले अधिकारी 

शहडोल डीएसपी मुख्यालय राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पुत्र ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को खेत में दफनाया था। पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया और सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts